गेंहू थ्रेसिंग से निकलने वाले धूल से लोगो को हो रही

0
296

 

 

 

 

 

 

 

गेंहू की गहाई के समय में जहां एक तरफ किसान अपनी खून पसीने से तैयार की गई फसल को इस्तेमाल के लिये तैयार कर रहे है वहीं गेंहू की थ्रेसिंग से निकलने वाले धूल के कण लोगो की सेहत के लिये मुसीबत बनते जा रहे है दरअसल इस वक्त गेंहू की फसल की थ्रेसिंग के जरिये गहाई का कार्य चल रहा है गहाई से निकलने वाली धूल की चपेट में आकर लोगो को गले में खराष, खांसी और ब्रोंकाइटिस जैसी समस्याओं का शिकार होना पड़ रहा है धूल भरे मौसम मेें अस्पतालो में भी ऐसे मरीजो की संख्या तेजी से भर रही है थ्रेसिंग के वक्त धूल के गुबार से राहगीरो को भी खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है वहीं डाॅक्टरो की माने तो थ्रेसिंग से निकलने वाले धूल के कणो से खराष और खांसी जैसी समस्याओं में इजाफा हुआ है जिसकी रोकथाम के लिये मुंह पर नकाब लगाकर चलना बेहद जरूरी है