होमगार्ड ने ईवीएम उठाने से किया इंकार, एसडीएम ने जड़ा चांटा

0
262
बिजनौर में पोलिंग पार्टीयां रवाना होने के दौरान उस वक्त गहमागहमी का माहौल और हंगामा शुरू हो गया, जब ईवीएम मशीन उठाने से मना करने पर एसडीएम ने होमगार्ड को सरेआम चांटा जड़ दिया, होमगार्ड को थप्पड़ जड़ने के बाद होमगार्ड पुलिस और जिला प्रषासन के अधिकारी आमने सामने आ गये, दूसरे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर होमगार्ड को समझाने का प्रयास किया, जहां पुलिस कर्मियो और एसडीएम के बीच नोंकझोंक षुरू हो गई, पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी ने जांच के आदेष दे दिये है मामला नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टीयों को रवाना करने के दौरान का बताया जा रहा है आरोप है कि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने होमगार्ड जगदीष सिंह को जब ईवीएम मषीन उठाने के लिये कहा तो होमगार्ड ने चुनाव आयोग के निर्देष के तहत किसी भी सुरक्षा कर्मी को ईवीएम मषीन न छूने की इजाजत का हवाला देते हुए ईवीएम उठाने से मना कर दिया, बस इसी बात पर एसडीएम साहब को गुस्सा आ गये और उन्होने होमगार्ड को चाटा जड़ दिया
मामले के बाद होमगार्ड पुलिस और प्रषासनिक अधिकारियों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई, विभागीय अधिकारी और पुलिसकर्मी पीड़ित होमगार्ड के साथ खड़े दिखाई दिये तो प्रषासनिक अधिकारी आरोपी एसडीएम का बचाव करते दिखे, पूरा मामला जिलाधिकारी के पास पहुंचा  जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि विवाद षांत करा दिया गया है और मामले की जांच के एक टीम का गठन कर दिया गया है