21 वर्षीय युवक का पेड़ से लटका मिला शव

    0
    2

    थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के मारूफपुर के जंगल में 21 वर्षीय युवक का पेड़ से लटका मिला शव, मृत्यु का सही का कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव।

    जानकारी के अनुसार चांदपुर तहसील के थाना हीमपुर क्षेत्र के ग्राम मारूफपुर निवासी कमल वीर सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अक्षय मुजफ्फरनगर जिले में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। दो दिन पूर्व वह अपने गांव आया था। बताया जाता है कि 23 दिसंबर की प्रातः वह अपने घर से यह कह कर गया था कि मैं लौटकर नाश्ता करूंगा परंतु वह घर वापस नहीं लौटा। अक्षय के घर वालों ने काफी तलाश की परंतु अक्षय नहीं मिला। 24 दिसंबर की प्रातः अक्षय के ही खेत में शीशम के पेड से अक्षय का शव लटका हुआ मिला। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है। पुलिस ने मृत्यु का सही कारण जानने के लिए षव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

    चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।