डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, अस्पताल को सील

    0
    48

    डिलीवरी के दौरान महिला की मौत होने से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को हॉस्पिटल के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया और मौके पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर शांत किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है।
    दरअसल पूरा मामला बिजनौर के नजीबाबाद मार्ग स्थित बालाजी हॉस्पिटल का है। मंडावर के ग्राम तिमारपुर की रहने वाली सोनम को 14 अगस्त को परिजनों ने प्रसव पीडा के चलते बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उसी दिन सोनम का ऑपरेशन कर दिया गया और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। सोमवार को उपचार के दौरान सोनम की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शव को हॉस्पिटल के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया और सडक पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही एस डी एम सदर व सी ओ सिटी संग्राम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच पडताल के बाद हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
    बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।