धामपुर में कॉस्मेटिक की एक दुकान में लगी भीषण आग

    0
    55

    धामपुर में कॉस्मेटिक की एक दुकान में एसी में फॉल्ट के चलते लगी भीषण आग। व्यापारी का गोडाउन में रखा सामान जलकर राख, देरी से पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आस पास के लोगों की मदद से कडी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।
    जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र के खारी कुआं स्थित सलूजा एंटरप्राइज के नाम से एक कॉस्मेटिक की दुकान है। दुकान के ऊपर टीन सेट का गोडाउन भी है। जिसमें करीब चार ए सी रखी हुई है। बताया जाता है की दुकान स्वामी ने बीते दिन ही एसी की सर्विस कराई थी। और आज दोपहर करीब 12ः30 बजे एसी में फॉल्ट के चलते भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की आस पास मार्केट में अफरा तफरी मच गई। आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया जाने लगा। पर तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। आस पास के लोगों ने दमकल विभाग से आधे घंटे तक संपर्क करने का प्रयास किया, परंतु संपर्क नहीं हुआ। आनन फानन में दुकान स्वामी दमकल विभाग के कार्यालय पहुंचे तब कही जाकर वहां से दमकल की एक गाडी आई। और आस पास के लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गयी। बेकाबू आग पर काबू नही पाया जा सका और दमकल विभाग की गाडी का पानी भी खतम गया। तत्काल नगर पालिका का एक पानी का टैंकर मंगाया गया। जिस से व्यापारी बाल्टियों से पानी ढोते नजर आए। वही आस पास के लोगों ने भी खूब अपने अपने घरो से पानी दिया। परंतु आग पर काबू नही पाया जा सका। दमकल विभाग ने दूसरी गाडी नगीना से मंगाई। तब कही जा कर कडी मशक्कत के आस पास के लोगों की मदद से दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। बताया जाता है की इस भीषण आग से व्यापारी के गोडाउन में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।
    धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।