बिजनौर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने मर्डर के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है।
दरअसल आदमपुर की मन्नू पुरम कॉलोनी के रहने वाले सुशील कुमार श्री हॉस्पिटल के पास दुकान पर गए थे। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे दो नकाबपोश हमलावरों ने कनपटी से सटाकर सुशील कुमार को गोली मार दी। गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित सेंट मैरी चौराहे पर खड़ी यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सुशील कुमार को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने सुशील कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुस्साए परिजनों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश सोलंकी सहित कई थानों की पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सी सी टी वी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही हत्याकांड को अंजाम देने की वजह भी तलाश रही है।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।