मानसून से पूर्व सिंचाई विभाग के अभियंताओं की टीम ने किया बैराज का निरीक्षण

    0
    34

    अफज़लगढ़ में मानसून सक्रिय होने से पूर्व सिंचाई विभाग के तकनीकी अधिकारियों की टीम ने बैराज पर पहुंचकर मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। इसके अलावा शेष लंबित कार्य शीघ्र ही पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।
    दरअसल मानसून सक्रिय होने से पूर्व सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने पीलीडैम के बैराज पर पहुंचकर किये गये कार्याे का निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्यशाला मंडल कानपुर कन्हैया प्रसाद ने बैराज पर तैनात सिंचाई कर्मियों से नहरों व वहां से गुजरने वाली नदियों की भौगोलिक जानकारी ली। साथ स्लूज पर करायें गये कॉरडोरियम, गेट एलाइटमेंट, क्रेस रोलर, ग्रीशिंग आदि कार्यों का निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता कन्हैया प्रसाद ने सिंचाई कर्मियों को मानसून सत्र में ग्रामीणों को नहर व नदी क्षेत्र में न जाने तथा स्थिती पर नजर बनायें रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की आपात स्थिती में तत्काल उच्चधिकारियों को अवगत कराया जाए। अवर अभियंता अर्जुन चौहान ने बताया कि पीली डैम को ड्रिप परियोजना में शामिल किया गया हैं। जिसके तहत मानसून से पूर्व बैराज व गेट आदि का निरीक्षण किया जाता हैं। यहां कराये गये सभी कार्य संतोषजनक हैं। कुछ काम होने शेष हैं जिन्हे शीघ्र ही पूरा करा लिया जायेगा। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्यशाला कानपुर कन्हैया प्रसाद, अधिशासी अभियंता भंडार कालागढ़ मनोज गौड़, अवर अभियंता सूरज प्रकाश के आलावा अवर अभियंता भानुप्रताप सिंह तथा सिंचाई कर्मी गुरमेल सिंह आदि उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अवर अभियंता भानू प्रताप, सिंचाईकर्मी गुरमेल सिंह आदि विभागीय कर्मचारी मौजूद रहें।
    अफज़लगढ़ से मनोज गहलौत की रिपोर्ट।