अरुण कुमार ने हाईस्कूल में 96.83 अंक प्राप्त कर किया जिला बिजनौर टॉप

    0
    13
    This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2024-04-20-at-5.48.12-PM-1024x576.jpeg

    अफजलगढ़: धामपुर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अफजलगढ़ के छात्र अरुण कुमार प्रजापति ने हाईस्कूल में 96.83 अंक प्राप्त कर जिला बिजनौर टॉप किया है। जिला टॉप करने पर स्कूल प्रशासन और अरुण प्रजापति के परिजनों में खुशी की लहर है। परिजनों और शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर अरूण कुमार को बधाई दी। अरूण कुमार प्रजापति मूल रूप से अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गोर्वधनपुर उर्फ नाबका गांव के रहने वाले हैं। अरूण कुमार के पिता रघुवीर प्रजापति किसान है। और मां विमलेश प्रजापति ग्रहणी है। अरूण कुमार प्रजापति का कहना है कि परिवार और शिक्षकों द्वारा अच्छा माहौल दिया गया। जिससे वह जिला टॉप कर पाए। वह प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करते थे और भविष्य में एमबीबीएस कर चिकित्सा बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। इसी कारण उन्होंने पढ़ाई में काफी मेहनत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश वीर आर्य और अन्य शिक्षकों ने अरूण कुमार को मिठाई खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जबकि हाईस्कूल जिला टॉप अरूण कुमार प्रजापति के बड़े भाई अतुल प्रजापति ने इंटरमीडिएट में 94.4 अंक प्राप्त कर जिला बिजनौर में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अफजलगढ़ में इंटरमीडिएट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रकाश वीर आर्य,अनिल रस्तोगी, पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट,भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा,मेम्बर कलवा कुरैशी, पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी,भीम सिंह रावत, अफजलगढ़ प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के अध्यक्ष सुनील कुमार धस्माना,अर्जुन चौहान,शुऐब कुरैशी,सुनील कुमार,विनय भार्गव,सन्नी अग्रवाल ने जिला का टॉपर बनने सहित अफजलगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन करने पर गांव गढ़वावाला निवासी छात्र अरुण कुमार को शुभकामनाएं दी।