संघ परिवार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से निकाली गई भव्य अक्षत कलश यात्रा

    0
    28

    संघ परिवार, एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कस्बा रेहड में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के कस्बें में आगमन पर रामभक्तों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। श्रृद्धालुओं ने भगवान राम लक्ष्मण की झांकी से सुसज्जित रथ पर सवार होकर भगवा ध्वज लहराते हुए, शंख ध्वनी की। पूर्व नियोजित योजना के अनुसार गोस्वामी मौहल्लें में स्थित शिव मंदिर से अक्षत कलश यात्रा शुरू की गई। शिव मंदिर सेविका समिति की वर्णिका दुबे, ऋतु भारद्वाज, शिवानी कौशिक ने यात्रा प्रारंभ होने से पहले कार्यकर्ताओं के माथे पर रोली तिलक, व अक्षत लगाया। भाजपा कार्यकर्ता जगदीश चौहान, आदेश सैनी के नेतृत्व में एक ही नारा एक ही काम जय श्री राम, जय श्री राम के गगन भेदी उद्धोषों के साथ अक्षत कलश यात्रा आगे बढी। नगर में जगह जगह भक्तों ने जय श्री राम का नारा लगाकर पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। इस यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने घर घर संपर्क किया साथ ही पूजित अक्षत, व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को घर में दीवाली मनाने का आग्रह किया। अक्षत कलश यात्रा में खंड प्रचारक गौरव कुमार, सहप्रचारक उदित चौहान, ठाकुर रणधीर सिंह, अशोक कुमार शर्मा, शुभम् वर्मा, सुनील पुष्पक, मनोज दुबे सहित दर्जनों लोग शामिल रहें। अफजलगढ से मनोज गहलौत की रिपोर्ट। 8- स्योहारा में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा दिव्यांगों को एक हजार कम्बल, 10 ट्राई साइकिल, 10 व्हीलचेयर, 12 जोडी वैशाखी, व अन्य उपकरणों का किया गया निशुल्क वितरण। आपको बता दें बुढनपुर राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा नूरपुर स्योहारा मार्ग पर पारकर पब्लिक स्कूल बुढनपुर में कम्बल, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर वैशाखी, व अन्य उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक धामपुर अशोक कुमार राणा, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, क्षेत्राधिकारी धामपुर सर्वम सिंह, थाना प्रभारी स्योहारा धर्मेन्द्र सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी डोक्टर मनोज वर्मा, जी एम अवध शुगर मिल स्योहारा से गन्ना उपाध्यक्ष बलवंत सिंह गन्ना अधिशासी उपाध्यक्ष अशोक मित्तल, ब्लाक प्रमुख स्योहारा उज्जवल चौहान, खंड विकास अधिकारी राम कुमार, पूर्व चेयरमैन स्योहारा अख्तर जलील, राज्य प्रशिक्षक ईशांत शर्मा, आवरण अग्रवाल द्वारा दिव्यांगों, वृद्ध, विधवाओं, मजदूर गरीब एवं दिव्यांगों को एक हज़ार कम्बल, 10 व्हीलचेयर, 10 ट्राई साईकिल, 12 जोडी वैशाखी, व अन्य उपकरण वितरण की किए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा, व वाइस प्रेसिडेंट मौहम्मद वसीम, व पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि एमआर पाशा दिव्यांग के लिए निशुल्क कार्यक्रम हर वर्ष करते रहते हैं, और दिव्यांग की लडाई लडते रहते हैं और उन्होंने कहा कि हम इनके लिए हर जगह तैयार हैं। तथा उन्होंने कहा कि जब भी मेरे पास आते हैं, तो दिव्यांगों की समस्या को लेकर आते हैं अपने निजी कार्य से नहीं आते हैं। भाजपा विधायक धामपुर लोकप्रिय अशोक कुमार राणा धामपुर ने कहा कि एमआर पाशा मेरा छोटा भाई है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी से एमआर पाशा जी के पिता जी से 32 साल पुराने संबंध हैं। और मेरे भी जब से संबंध चले आ रहे हैं। मैं इनको अपना परिवार की तरह मानता हूं। हर तरह से इनके संगठन के लिए तैयार हूं। डोक्टर मनोज वर्मा समाजसेवी ने कहा कि यह मेरा छोटा भाई जैसा है यह हर समय दिव्यांगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं हमारे पास के लिए हर वक्त तैयार हूं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्योहारा अख्तर जलील ने कहा कि पाशा मेरा छोटा भाई है। मै संगठन के लिए हर वक्त तैयार हू। अवध शुगर मिल से गन्ना उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, व गन्ना अधिशासी उपाध्यक्ष अशोक मित्तल ने भी कहा कि एमआर पाशा द्वारा निशुल्क कार्यक्रम बहुत ही अच्छा देखने को मिला हम उनके कार्य की सराहना करते हैं। ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान ने कहा कि एमआर पाशा जी द्वारा जो कार्यक्रम किया गया है। यह कार्यक्रम बहुत सहरानीय हैं। मैं इनको धन्यवाद देता हूं। क्षेत्राधिकारी धामपुर सर्वम सिंह ने कहा कि एम आर पाशा द्वारा यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। राज्य प्रशिक्षक ईशांत शर्मा व आवरण अग्रवाल ने कहा कि संगठन द्वारा जो कार्यक्रम किया गया है बहुत ही अच्छा सराहनीय है। इस दौरान एम आर पाशा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इकबाल रूमानी, व अरबाज अंसारी द्वारा किया गया। इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अरबाज अंसारी, मंडल प्रभारी नसीम अहमद, अमरोहा जिला अध्यक्ष आसिफ रजा, अमरोहा जिला प्रभारी नवाब अली आदि मौजूद रहे। स्योहारा से नजम सिददीक़ी की रिपोर्ट। 9- आग लगने से बाल बाल बचा परिवार, घर का कीमती सामान जलकर हुआ राख। आपको बता दें स्योहारा के मोहल्ला शेखान में इरशाद अहमद के मुताबिक शोर्ट सर्किट से घर मे आग लग गई। आग लगने से घर मे रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। इरशाद ने बताया घर मे रखा कूलर, वाशिंग मशीन, लिहाफ गद्दे, और पहनने के कपडे कपड़े सब जलकर राख हो गए, और घर का प्लास्टर भी आग से चटक गया। मोहल्लेवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अब परिवार के पास गर्म कपडे तक नही बचे पीडित का पूरा परिवार मजदूरी करके जीवन यापन करता है। पीडित के मुताबिक अस्सी से नब्बे हजार का नुकसान हुआ है। पीडित ने सरकार से मुआवजे की मांग की है