स्योहारा में बीती रात धामपुर मार्ग स्थित एक हॉल में आयोजित उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चल रही प्रादेशिक प्रवास एवम सद्भावना यात्रा का प्रदेश चेयरमैन एवम जिला अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने सभी स्वर्णकार समाज के लिए एकता का आह्वान करते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज को किसी भी स्तर पर किसी भी अधिकारी से डरने या दबने की जरूरत नही है। क्योंकि स्वर्णकार सबसे ज्यादा टैक्स की भरपाई कर सरकारी मशीनरी को मजबूत करने का काम करता है। लेकिन उसके बावजूद भी स्वर्णकार समाज का उत्पीड़न जारी है, जिसका विरोध हम और हमारा संगठन बड़े स्तर तक करता है, साथ ही उन्होंने सरकार से हर स्वर्णकार के लिए शस्त्र लाइसेंस और पर्याप्त सुरक्षा की मांग को भी दोहराया, इसके अलावा उन्होंने अपनी इस यात्रा को प्रदेश व्यापी बताते हुए सभी से सहयोग की अपील की। सफल और भव्य कार्यकम के आयोजन पर मुकुल वर्मा ने अरुण वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए खुले मंच से उन्हे एसोसिएशन का सबसे जांबाज और सक्रिय पदाधिकारी बताते हुए उनकी तारीफ की। कार्यक्रम के बीच जहां जिले भर से आएं पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया तो, वहीं पत्रकार अमीन अहमद, नजम सिद्दीकी, इमरान सिद्दीकी और इकबाल अंसारी को भी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सम्मानित करते हुए मिडिया को बेहद जरूरी और मजबूत स्तंभ बताया। इस सफल कार्यक्रम का संचालन खुद अरुण वर्मा द्वारा किया गया व इस मौके पर रतन लाल वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, रवि वर्मा, डाक्टर सौरभ वर्मा,जिला मंत्री विपिन वर्मा नहटौर सोनू वर्मा, राजीव कुमार वर्मा, पूनम वर्मा, अमन वर्मा, अशोक वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, अक्षय वर्मा, अमित वर्मा, कपिल वर्मा, रजत वर्मा सहित जिले भर से सेकडो स्वर्ण व्यापारी मौजूद रहे