किसानों ने अफजलगढ़ नगर को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग की

    0
    24

    अफज़लगढ़ में भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर को तहसील का दर्जा दिए जाने व किसानो के लिए मंडी की स्थापना को लेकर नगर में पैदल मार्च निकाला गया। इसके पश्चात अपनी मांग संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ को सौंपा। इस दौरान भाकियू व समाजवादी कार्यकर्ता सहित सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे। अफज़लगढ़ नगर को तहसील का दर्जा दिया जाने तथा मंडी स्थापित किए जाने को लेकर नगर स्थित कृष्ण बैंकट हॉल में काफी संख्या में लोग एकत्र हुए और पैदल यात्रा निकाली गयी। जो बेंकट हॉल से शुरू होकर होली चौक में मेन बाजार, ढाली बाजार व सब्जी मंडी से बस स्टैंड होते हुए जसपुर तिराए पर पहुंची, वहां पहुंचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह को सौंपा। मांगपत्र में बताया गया कि वर्तमान में क्षेत्र की तहसील धामपुर है। जो क्षेत्रवासियों के लिए लगभग 40 से 45 किलो मीटर दूर पड़ती है। अपने कार्याे को लेकर किसानों, व्यापारियों सहित क्षेत्रवासियों को आना जाना पड़ता है, जिससे क्षेत्रवासियों को जहां एक ओर आर्थिक हानि उठानी पड़ती है, तो वहीं आवागमन में तमाम असुविधा के साथ साथ तमाम कीमती समय की बर्बादी भी होती है। इसके अलावा यहां अनाज, फल, सब्जी, गुड़ आदि की मंडी न हो पाने के कारण भी किसानों को भारी असुविधा व आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है, और अपनी फसलों को दूसरे राज्य में स्थित मंडी में ले जाकर बेचना पड़ रहा है। इससे क्षेत्रवासियो के हित को देखते हुए अफज़लगढ़ में तहसील व मंडी स्थापित किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की गयी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक शेख सुलेमान, पूर्व सपा प्रत्याशी बढ़ापुर कपिल गुर्जर, शैलेन्द्र चौहान, अय्यूब अंसारी, सपा नगर अध्यक्ष शेख इरशाद हुसैन, शेख मोहम्मद जैद, सभासद रिजवान हसन, मुख्तियार सिंह, अजविंदर सिंह बिस्ला, हाजी सईद, वसीम गुर्जर, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह छिंदर, शाहिद हुसैन, इमरान भंडारी, शेख इस्लामुद्दीन आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे