विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करने बिजनौर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

    0
    75

    उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के एक निजी स्कूलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करने पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित स्थलों का निरीक्षण कृषि विभाग बैंकिंग सेवा बाल विकास विभाग सहित कई ऐसे विभाग है। जिनके स्टॉल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर कहां की, महात्मा विदुर की पावन धरती को नमन करते हुए सी एम ने कहा कि बिजनौर लखनऊ से आने में मुझे जितना समय लगता है। उससे मुझे आने में बहुत खुशी होती है। सीएम ने कहा कि दीक्षित भारत संकल्प यात्रा बिजनौर जिले में आई है। विकसित संकल्प यात्रा में यहां जोड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर भारत माता के महान सपूत किसनपुत्र पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुर्णतिथि के अवसर पर नमन करता हुं, और पूरे जनपद वासियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। सी एम ने सुरक्षा को लेकर बोला कि व्यापारी सहित महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमारी संवेदना हमारी अपराधी और माफिया के लिए कोई संवेदना नहीं। दूसरे राज्यों में जहां हमेशा दंगे होते थे तो वहीं अब यूपी में कोई दंगा नहीं होता, यूपी में सब चंगा है। अब कोई धंधा नहीं होता रावण यात्रा जो है, सही से निकल रही है, बेटियां स्कूल सकुशल जा पा रही है ना, सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की कई योजना के तहत गरीबों को तरह तरह के लाभ दिए जा रहे हैं। हर गरीब को वह लाभ मिल रहा है, तो आगे सरकारों में नहीं मिल रहा। हर गरीब को स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड योजना के तहत जिससे कि, किसी भी गरीब की बिना इलाज के मौत ना हो पहले के लोगों ने क्यों नहीं किया। पहले की सरकार है भूखो से और मकान के अभाव में, और देती थी, और कुछ चुनंदी लोगो को ही नौकरी मिलती थी। क्या विपक्ष की सरकार में ये सब मिलता था। खुशी होती है कि, जब बिजनौर जनपद का युवा यू पी एस सी और अन्य सेवाओं में जाता है तो, मुझे बड़ी खुशी होती है, उनको सर्टिफिकेट देने में हमारा प्रयास है की, गंगा एक्सप्रेस जल्द से जल्द बन जाए, इसके बाद हम इसे हरिद्वार से भी निकलने का प्रयास करेंगे मैं सोचता था कि, बिजनौर में काम मेडिकल कॉलेज बनेगा बिजनौर में सरकारी और प्राइवेट दोनों मेडिकल कॉलेज बना है, यहां विकास की प्रक्रिया के साथ जुड़ते हुए एक नया परिवर्तन है, और परिवर्तन तब आता है, जब सरकार और समाज मिलकर के जातिवाद, और परिवारवाद से ऊपर उठकर जब सरकार काम करती है तो इसी तरीके से परिणाम देखने को मिलते हैं