मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 168 जोड़ों की कराई गई शादी

    0
    68

    अफजलगढ़ ब्लाक अफजलगढ़ पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 168 जोड़ों की शादी कराई गई। मुख्य अतिथि भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
    ब्लाक अफ़जलगढ़ पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कासमपुरगढ़ी बस स्टैंड स्थित प्रवेश वैंकट हाल में आयोजित कार्यक्रम में कुल 168 जोड़ों की शादी कराई गई। एडी ओ समाज कल्याण गौरव कुमार ने बताया की समारोह में 116 हिंदू, 45 मुस्लिम तथा 7 सिक्ख जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया की योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़ों को 51 हजार की मदद की जाती है। जिसमे कन्या के खाते में 35 हजार रुपए की धनराशी दस हजार का उनके वैवाहिक जीवन के लिए आवश्यक घरेलू सामान जबकि शेष छह हज़ार की धनराशि उनके अतिथियों के खाने आदि पर खर्च की जाती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। हिंदू जोड़ों का विवाह संस्कार शांति कुंज के राजेंद्र सिंह व त्रिलोचन सिंह ,मुस्लिम जोड़ो निकाह तौहीद आलम द्वारा कराया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह पटेल, बी डी ओ दिनेश शर्मा, एडी ओ पंचायत ललित प्रताप सिंह सहित सभी पंचायत सचिव, भाजपा कार्यकर्ता तथा कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे