बिजनौर में युवक की हत्या का मामला दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस

    0
    65

    बिजनौर में आई टी आई के पास बुधवार को प्रॉपर्टी डीलर के इकलौते बेटे की हुई हत्या के मामले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीम जुटी हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।
    दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां के नगीना रोड पर स्थित आईटीआई के पास बुधवार की देर शाम दो युवकों के दो में गुटों विवाद के चलते मारपीट हो गई थी। इस मामले में एक पक्ष में नहटौर थाना क्षेत्र के मिमला गांव के रहने वाले हाल निवासी शहर कोतवाली के कुटिया कॉलोनी आशु एहलावत पुत्र नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जबकि उसका दोस्त हैप्पी घायल हो गया था। मृतक आशु के पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं जबकि उसका चाचा ग्राम प्रधान है। सारे शाम हुई वारदात से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया था। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कई टीमों का गठन कर जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पुलिस ने बबले पुत्र घसीटा, भतीजा आलोक, पुत्र लोकेंद्र व दीपांशु निवासी आदमपुर और दो अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में ताबडतोड दबिश देकर आरोपियों के दोस्तों और परिजनों को हिरासत में लेकर आरोपियों की गिरफ्तार करने का दबाव बनाया था। पुलिस ने देर देर रात आलोक लाठी पुत्र लोकेंद्र व दीपांशु रूपचंद को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी बबले की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए दो तमंचे 315 बोर व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मंडावर के गांव अंगाखेडी का रहने वाला रिगांशु उर्फ हैप्पी पुत्र नरेंद्र जो की मरने वाले लडके आशु का दोस्त है। हैप्पी और बिजनौर के गांव आदमपुर निवासी आलोक राठी पुत्र लोकेन्द्र के बीच कबड्डी में चयन होने को लेकर पहले विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते आशु अहलावत और हैप्पी के साथ आ ईटी आई के सामने नगीना रोड पर आलोक राठी, बबले, आदित्य, कृष, प्रयांशु, दीपांशु, मारपीट करने लगे। जिसमें अचानक आशु के सिर में आलोक ने गोली मार दी। जिसके कारण आशु की मौके पर मौत हो गई। वहीं गुरुवार को मुख्य आरोपी को पकडने के लिए पुलिस ने उसके घर के बाहर बुलडोजर ले जाकर खडा कर दिया। गिरफ्तारी नहीं होने पर घर गिराने की चेतावनी दी