अधिशासी अधिकारी के आए दिन छुट्टी पर रहने से है परेशान, सभासद, जिलाधिकारी से करेंगे शिकायत

    0
    69

    उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुहिम चला रखी है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों पर बहुत से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। यहां तक की भ्रष्ट एवं निकम्मे अधिकारियों ने अपनी आदतों में सुधार कर लिया हैए परंतु चांदपुर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी आए दिन छुट्टी पर रहती है। जिस कारण सभासद अपनी समस्याओं को लेकर बेहद परेशान हैं। सरकार का जनता दर्शन का समय प्रतिदिन 10 बजे से 12 बजे तक निश्चित है। जनता दर्शन कार्यक्रम चांदपुर नगर पालिका में हवा हवाई साबित हो रहा है। प्रात 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई करने के लिए अधिशासी अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं बैठती हैं। अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नगर पालिका में नहीं बैठता है। जे ई नगर पालिका से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने किसी प्रकार का भी उत्तर नहीं दिया। सभासदों का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी माह में एक या दो दिन बैठती हैं ।अन्य दिनों में बीमारी या कोई बहाना लेकर छुट्टी पर रहती हैं। सभासदों ने आरोप लगाया है कि अधिशासी अधिकारी का अटेंडेंस रजिस्टर भी नगर पालिका में नहीं है ।नगर पालिका में यह भी पता नहीं चलता है कि अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति में किस अधिकारी पर नगर पालिका का चार्ज है। अधिकांश सभासद अधिशासी अधिकारी निरंतर अनुपस्थित रहने के रवैये से बेहद परेशान हैं। सभासदों का कहना है कि नगर में सफाईए लाइटए पानी एवं सड़क की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरायी हुई है ।हमारे वार्ड की जनता हमारे ऊपर काम न कराने जैसे गंभीर आरोप लगा रही है ।जबकि सच्चाई यह है कि जो काम अधिशासी अधिकारी के स्तर से संपन्न होने हैं। वह जानबूझकर पेंडिंग पड़े हुए हैं। सभासदों रोष व्यक्त करते हुए बताया कि अधिशासी अधिकारी का रवैया इतना खराब है कि जिस दिन कार्यालय में बैठती हैं। वह अपना मूड खराब करके बैठती हैं ।नगर पालिका के कर्मचारी एवं सभासदों के साथ पब्लिक से गंदा व्यवहार करती हैं। नगर पालिका की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए सभासदों ने कहा कि अधिशासी अधिकारी के रवैये से सरकार बदनाम हो रही है। साथ ही नगर चांदपुर में विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं । ऐसी स्थिति में अधिशासी अधिकारी को तुरंत हटाया जाना जनहित में आवश्यक है। सभासदों ने कहा कि अधिशासी अधिकारी चांदपुर की आए दिन छुट्टी पर रहने की उच्च स्तरीय जांच भी कराई जानी चाहिए तथा नगर पालिका में स्थाई रूप में अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की जाए। जो प्रतिदिन कार्यालय में बैठकर सभासदों सहित जनता की समस्याओं को सुन सके। उधर अभी तक के संवाददाता ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चांदपुर से बात की तो उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर तक मैं अवकाश पर थी। 7 दिसंबर को में कार्यालय में उपस्थित हूं