दो दिवसीय जिला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

    0
    74

    बिजनौर नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज बेसिक शिक्षा विभाग की दो दिवसीय जिला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके प्रथम दिवस प्राथमिक बालक तथा जूनियर बालिका वर्ग के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी चमक बिखेरी। जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल रहे। जिन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में आहवान किया कि हार व जीत को समभाव से ग्रहण करके अपना 100 प्रतिषत दें। खेल प्रतियोगिताओं में प्राइमरी बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में नूरपुर का अयान प्रथम 100 मीटर दौड़ में अफजलगढ़ का अफजल, प्रथम 200 मीटर दौड़ में बुढ़नपुर का साजन प्रथम 400 मीटर में हल्दौर का साइम प्रथम रहा। कबड्डी मे हल्दौर प्रथम लंबी कूद में अफजल प्रथम स्थान पर रहे।
    वही जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़ में ब्लॉक आकू की सलोनी प्रथम रही। 200 मीटर मे किरतपुर की आकांक्षा प्रथम रही। 400 मीटर में अफजलगढ़ की नीतू प्रथम रही। 600 मीटर में अफजलगढ़ की ही सिमरन प्रथम रही।
    रिले रेस में अफजलगढ़ प्रथम स्थान पर रहा, कबड्डी में बालिका वर्ग में देवमल प्रथम स्थान पर रहा। उपस्थित अतिथि व प्रतिभागियों को करते हुए हल्दौर ब्लाक के नंगली छोईया विद्यालय की बालिकाओं ने लोकगीत लोकनाट्य तथा एकांकी सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव, नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह, समाजसेवी डॉक्टर बीरबल सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, क्रीड़ा भारती के योगेंद्र पाल सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, तथा सभी को खेल भावना के साथ खेलने की बधाई देते हुए मंडल स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
    कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में जिला व्यायाम शिक्षक अरविंद अहलावत ने सभी विकास खंडो के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक लेखा विभाग की टीम तथा विभिन्न ब्लॉकों से आए टीम प्रभारी शिक्षकों ने सराहनीय योगदान दिया