नहटौर के गांव नरगदी गंधु में फैल रही कैंसर की बीमारी के कारणों की जांच सहित कई मांगों को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओ ने नहटौर सीएचसी पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम एक ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिया, और मांगों को शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की।
शिवसेना के जिला महासचिव विनोद चौहान, हरिओम, बृजेश कुमार, दीपक अग्रवाल, रवि कुमार, संजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार ,कपिल कुमार, नरेंद्र सिंह, भूपेंद्र शर्मा आदि ने नहटौर सीएचसी में पहुंचे वहां उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम एक ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिया। दिए गए ज्ञापन में कहा कि गांव नरगदी गंधु आदि में कैंसर का प्रकोप बढ़ रहा है। जिसमें लोग जान गवा रहे हैं, अकेले गांव नरगदी गंधु में दो वर्षाे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। ग्रामीण इस बीमारी के खौफ के साए मे जी रहे है। अभी तक उन्हे कोई मदद नही मिल पाई है। ऐसे गांव में विशेषज्ञों की टीम भेज कर कैंसर के कारणो की जांच कराई जाए और कैंसर जैसी घातक बीमारी का मुफ्त इलाज कराया जाए। इसके अलावा सीएचसी में एक्स रे अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था, पर्याप्त दवाई जन औषधि केंद्र बुखार मलेरिया डेंगू आदि संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए गांव में कैंप लगवाए जाए, सीएचसी में मरीजों के बैठने की व्यवस्था, इमरजेंसी व्यवस्था में चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी किया जाये।