गैस रिफिलिंग करते वक्त स्कूल वैन में लगी आग, मची अफरा तफरी

    0
    229

    अमरोहा के गजरौला कोतवाली इलाके में शहबाजपुर डोर गांव में गैस रिफिलिंग के दौरान एक स्कूली वैन में आग लग गई। आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार और चालक भी मौके से भाग गए। कुछ ही देर में आग ने स्कूली वैन को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे धू-धूकर उठने लगी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्कूली वैन पूरी तरह से जल चुकी थी।
    दरअसल गजरौला के गांव शहबाजपुर डोर में एक दुकानदार गैस रिफिलिंग का कार्य करता है। यहां एक स्कूली वैन चालक वैन में गैस रिफिलिंग कराने आया था। उसी दौरान गैस के पाइप ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग की लपटें देख आसपास अफरा तफरी मच गई। दुकानदार और चालक भी मौके से भाग निकले। आग लगने की सूचना किसी राहगीर ने दमकल विभाग को दी। जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्कूल वैन पूरी तरह से जल कर राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि वैन चालक नगर के ही एक स्कूल में वैन से बच्चों को स्कूल ले जाता और ले आता है। स्कूल में बच्चों को छोड़ने के बाद वह वैन में गैस भरवाने आया था। उसी दौरान पाइप लीकेज होने से आग लग गई।