आधारशिला द स्कूल के छात्र छात्राओं ने नगर के महिला चिकित्सालय में सफाई कर चिकित्सालय की गंदगी को किया बाहर

    0
    16

    चांदपुर नगर के आधारशिला द स्कूल के छात्र छात्राओं ने नगर के महिला चिकित्सालय में सफाई कर चिकित्सालय की गंदगी को बाहर किया। सफाई होने के बाद चिकित्सालय चमक उठा।
    केंद्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर के आधारशिला द स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 1 अक्टूबर को स्वच्छता एवं श्रमदान दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर विद्यालय की छात्र छात्राओं ने विद्यालय द्वारा चयनित स्थान पर पहुंचकर साफ सफाई की। आधारशिला द स्कूल के प्रबंधक एवं भाजपा के जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल ने ऐसे स्थान को चुना जहां पर सफाई की बहुत आवश्यकता थी। उन्होंने बताया कि नगर का महिला चिकित्सालय जहां पर प्रतिदिन साफ सफाई रहनी चाहिए परंतु वहां पर सफाई के अभाव में गंदगी रहती है। आधारशिला द स्कूल के छात्र छात्राएं नगर के महिला चिकित्सालय पहुंचे । बच्चों ने श्रमदान करते हुए अस्पताल परिसर में खड़ी झाड़ी ,बेल ,कूडा, कचरा एकत्र करके उसको नष्ट किया। अस्पताल की सफाई होने के बाद अस्पताल परिसर चमक उठा हर कोई कह रहा था कि इस तरह की सफाई काफी समय के बाद हुई है विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल ने बताया कि सरकार स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दे रही है हम स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ भी रहेंगे। विद्यालय के बच्चे विद्यालय के वाहनों से अस्पताल परिसर पहुंचे थे ।जहां पर बच्चों ने लगन मेहनत से श्रमदान किया तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अपना योगदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ ने भी सफाई अभियान में सहयोग किया।