लोकप्रिय इंटर कॉलेज, केलनपुर में 1 अक्टूबर का दिन स्वच्छता एवं श्रमदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन विद्यालय के बच्चों ने सफाई की तथा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । श्यामपुर नगर के निकटवर्ती ग्राम केलनपुर स्थित लोकप्रिय इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक रहता है। स्वच्छता से सुख, समृद्धि ,धन, ऐश्वर्य ज्ञान की प्राप्ति होती है। इसके उपरान्त राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारत स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं ने गाँव में स्वच्छता के संबंध में प्रभात फेरी निकाली । स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम की निमित्त निकली गई स्कूली छात्र छात्राओं की रैली को प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर एवं ग्राम प्रधान राजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी के पश्चात विद्यालय प्रांगण, प्राथमिक विद्यालय केलनपुर, एवं ग्राम पंचायत सचिवालय केलनपुर में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत तोमर ने किया द्य कार्यक्रम में सत्यवीर सिंह, कुलवेन्द्र सिंह, इमरत सिंह, सुमित कुमार, सुधांशु शर्मा, रोहित कुमार, कामेन्द्र सिंह, श्रीमती पवन लता, श्रीमती अनुपा, श्रीमती शिखा, श्रीमती प्रमोद देवी, कु0 आरुषि, कु0 राखी, आदि विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।