बिजनौर मे राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने भ्रमण कार्यक्रमानुसार गंगा बैराज में आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर श्रमदान किया गया। प्रभारी मंत्री बिजनौर गंगा बैराज पर गंगा घाट किनारे कचरे और अप्रिय वातावरण के ख़िलाफ़ सफाई अभियान चलाकर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित कर, इस राष्ट्रव्यापी अभियान से बापू को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर गांधी जयंती से पहले बापू को स्वच्छांजलि अर्पित की।तदुपरांत उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी से एवं जनसामान्य से मिलकर स्वच्छ भारत का निर्माण करने की अपील की। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी श्रम आयुक्त मार्केंडेय शाही, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बोबी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियान अधिकारी नगर पालिका परिषद बिजनौर, विकास कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
वही बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बिजनौर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी अधिकारी कर्मचारीगणों के साथ साफ सफाई व श्रमदान किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लाइन मौजूद रहे।