पीड़ित दलित सफाई कर्मचारियों ने एसपी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। दरअसल आपको बता दे मुनेश कुमार ग्राम इस्लामपुर बैगा थाना कोतवाली देहात का रहने वाला है। जो कि सफाई कर्मचारी है तथा जाति से हरिजन है। 24 अगस्त को मुनेश कुमार अपनी ड्यूटी करके अपने घर आ रहा था, तभी पहले से ही बैठे कुछ दबंग युवकों ने नहर की पुलिया के पास मुनेश कुमार को घेर लिया, और तंमचा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुनेश बाल-बाल बच गया, इसके बाद दबंग युवक मुनेश कुमार को जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाकर अपने कुएं पर ले गये, जहां दबंगों ने मुनेश कुमार के हाथ पैर बांधकर मारपीट की ,जिसमे मुनेश बेहोश हो गया, दबंग युवक मुनेश को बेहोश अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ,घायल मुनेश को सरकारी अस्पताल नगीना ले जाया गया ,वहाँ से उसे को गम्भीर हालत देखते हुए ,जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ,पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। जिसको लेकर पीड़ित सफाई कर्मचारियों ने ,बिजनौर पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।