स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही से फर्जी डिग्री धारक डॉक्टर के अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद जागा विभाग। जांच में डॉक्टर की डिग्री पाई गई फर्जी। पुलिस ने भेजा जेल, दो डॉक्टर फरार। दरअसल, चांदपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से पनप रहे झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। नगर में एक माह में दूसरा उदाहरण चांदपुर स्याऊ रोड स्थित एक अस्पताल अनमोल हेल्थ केयर का है। इससे पूर्व चांदपुर के रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक नर्सिंग होम पर जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी। जहां पर परिजनों ने खूब हंगामा किया था। मामले को गंभीरता से लेने पर पुलिस विभाग ने रिपोर्ट दर्ज करने से पहले डॉक्टर की डिग्री एवं अस्पताल संचालक की रिपोर्ट मांग ली। चांदपुर स्याऊ रोड स्थित अनमोल हेल्थ केयर पर चांदपुर के निकटवर्ती ग्राम लदुपुरा निवासिनी ओमवती 22 वर्ष पत्नी यशवीर को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। देर रात तक अस्पताल के बाहर मृतका के परिजनों खूब ने हंगामा काटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह स्थिति को संभाला। है। परिजनों ने थाने में तहरीर दी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नोडल क्वैक्स स्वास्थ्य केंद्र जलीलपुर ने जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंपते हुए, जानकारी दी कि डॉक्टर हरीश की डिग्री फर्जी है तथा अस्पताल का अवैध रूप से, दो पिंकी चंद्रावल वह डॉक्टर संजय कुमार द्वारा संचालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, तथा अनमोल हेल्थ केयर के संचालक डॉक्टर हरीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद से डॉक्टर पिंकी चंद्रावल व डॉक्टर संजय कुमार फरार हैं।