चांदपुर नगर में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की हालत बिगड़ने की बात आम होती जा रही है। एक माह में दूसरा उदाहरण चांदपुर स्याऊ रोड स्थित एक अस्पताल अनमोल हैल्थ केयर का है। इससे पूर्व चांदपुर के रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक नर्सिंग होम पर जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी। जहां पर परिजनों ने खूब हंगामा किया था। चांदपुर स्याऊ रोड स्थित अनमोल हेैल्थ केयर पर चांदपुर के निकटवर्ती ग्राम लदुपुरा निवासी ओमवती 22 वर्ष पत्नी यशवीर को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों का कहना है कि ओमवती ने ऑपरेशन के द्वारा दिन के लगभग 11 बजे एक लड़की को जन्म दिया। इसके बाद लड़की की मां ओमवती की हालत बिगड़ती चली गई। ओमवती की हालत बिगड़ने पर शाम 5 बजे अस्पताल के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए तथा बिजनौर के लिए रेफर कर दिया। बिजनौर जाते समय रास्ते में ही ओमवती ने अपना दम तोड़ दिया। जिस कारण ओमवती की मृत्यु हो गई। ओमवती के परिजन एंबुलेंस में ओमवती के शव को लेकर चांदपुर स्थित अनमोल हेैल्थ केयर सेंटर आ गये और हंगामा खड़ा कर दिया। रात्रि के 9 बजे से लेकर 1 बजे तक अस्पताल के बाहर मृतका के परिजनों ने खूब हंगामा काटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह स्थिति को संभाला। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। तथा पुलिस ने ओमवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है। ओमवती के परिजनों ने बताया कि, ओमवती के द्वारा जन्म दी गई बच्ची की हालत ठीक है, उसको घर पर ले गए हैं। उधर अस्पताल संचालक का कहना है कि, ओमवती की तबीयत ठीक थी, ओमवती को शाम 5 बजे जब बताया गया कि कन्या ने जन्म लिया है, यह सुनकर उसकी हालत बिगड़ गयी। इसके बाद अस्पताल द्वारा ओमवती को बिजनौर रेफर किया गया है। चांदपुर के अस्पतालों में हो रही इस तरह की घटना से भय का माहौल बन गया है।