शेरकोट में पत्रकारों व ग्राम प्रधान ने कराई चारे की व्यवस्था

0
19

शेरकोट में करोड़ो की लागत से बनी, गौशाला में हरा चारा न मिलने से गौवँशो की हो रही मौत, पत्रकारों व ग्राम प्रधान के प्रयास से कराई गई हरे चारे की व्यवस्था।
दरअसल, योगी सरकार ने गौवंशो की सुरक्षा के लिए करोड़ो की लागत से गौशालाओं का निर्माण कराया। मगर अधिकारियों की लापरवाही से चारा न मिलने के कारण लगातार गौवंशो की मौत हो रही है। इसी क्रम में बिजनौर के थाना शेरकोट के ग्राम नया गांव में करोड़ो की लागत से कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया। जिसमें 144 गौ वंश मौजूद है। पिछले 2 माह में आधा दर्जन गौवंशों ने हरा चारा न मिलने के कारण तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। पत्रकारों की टीम रणजीत सिंह दारा। मौहम्मद इमरान। नवनीत राजपूत। पंडित कृष्ण कुमार कौशिक और गांव रामसहायवाला के ग्राम प्रधान के सहयोग से हरे चारे की व्यवस्था कराई गई।