पुलिस ने पूरे गांव में ढोल बजवाकर की बड़ी कार्यवाही

0
30

प्रभारी निरीक्षक थाना हीमपुर द्वारा 26 अप्रैल 2023 को एक रिपोर्ट परगना मजिस्ट्रेट के न्यायालय में दी गई थी। जिसमें ग्राम पित्तन औंधा निवासी कादिर उर्फ सोनू पुत्र वाजिद साजिद इरशाद पुत्र हामिद फैशन पुत्र जाकिर अनीश पुत्र अख्तर पर गांव में ईट पत्थर से पथराव व फायरिंग करके शांति व्यवस्था भंग की गयी थी। जिस पर न्यायालय द्वारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई। इस प्रकरण में थानाध्यक्ष हीमपुर ने न्यायालय को अपनी रिपोर्ट देते हुए दो पक्षों पर आपसी कहासुनी व मुकदमे बाजी का विवाद दर्शाया है। परगना मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा इस मामले में कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों को एक एक लाख रुपए का पाबंद कराया गया था। इसके बाद भी दोनों पक्षों ने गांव मे 24 अप्रैल को ईट, पत्थर फेंके तथा फायरिंग की और समूह बनाकर झगड़ा किया। जिससे लोकशांति भंग हुई। इस प्रकरण में थाना हाजा पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। उप जिला मजिस्ट्रेट ने उपरोक्त लोगों पर सख्त कार्यवाही करते हुए प्रतिभूति को जप्त करने की कार्यवाही की है। परगना मजिस्ट्रेट रितु रानी ने थानाध्यक्ष हीमपुर को आदेश दिए हैं कि वह 15 दिन के भीतर प्रतिभूति की जब्ती करण की कार्यवाही करते हुए न्यायालय को अवगत कराएं। परगना मजिस्ट्रेट की इस कार्यवाही से उपरोक्त लोगों में हड़कंप मच गया है।