बिजनौर में आग का गोला बनी कार

0
53

बिजनौर के मंडावली में कार में गैस भरने के दौरान अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण कर लिया और ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तबतक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र का है। जहां सुबह सड़क किनारे खड़ी हुई इको कार में आग लग गई। गाड़ी मालिक अवैध रूप से लगी गैस किट से गैस रिफलिंग कर रहा था। जिसके चलते अचानक से आग लग गई आग लगने से वह तो बच गया लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस मामले में मंडावली थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि सड़क किनारे खड़ी हुई कार में अचानक आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस की टीम व दमकल विभाग की टीम पहुंची थी। आग को बुझा दिया गया है बताया जा रहा है कि बिजनौर जिले में अवैध रूप से गैस किट लगी हुई गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ रही हैं जो अक्सर हादसे का सबब बन जाती है ऐसा ही हादसा यह हुआ है आग से गाड़ी बुरी तरह जलकर राख हो गई।