देश की गरीब जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें दिलाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोगो को सस्ती दवाईयां दिलाने के प्रयास को बिजनौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही चूना लगाया जा रहा है जहां जिलाअस्पताल में स्थित प्रधानमंत्री जन औशधि केन्द्र पर खुलेआम निजी कंपनियों की दवाईयों बेचने का मामला सामने आया है सरकारी अस्पताल में सरकारी औशधि केन्द्र पर ही बैठकर मरीजो के साथ साथ सरकार को भी चूना लगाने का काम किया जा रहा है सरकारी और निजी दवाईयों में अंतर न पता होने के कारण कमीषन खोर मरीजो की जेब पर डाका डालने का काम कर रहे है मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब ओषधि निरीक्षक आषुतोश मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर जन ओषधि केन्द्र पर छापेमारी की और दवाईयों के नमूने भी लिये बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में निजी कंपनियों की दवाईयां बेचने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी, मीडिया को जब इसकी भनक लगी तो अस्पताल से निजी कंपनियो की दवाईयां ई-रिक्षा में भरवाकर अस्पताल से बाहर पहुँचाने का काम षुरू कर दिया लेकिन ये तस्वीरे मीडिया ने अपने कैमरे में कैद कर ली, उसके बाद ओषधि निरीक्षक ने जिला अस्पाल के जन ओषधि केन्द्र पर छापा मारा और दवाईयों के नमूने भरे