हल्दौर के अम्हेड़ा गांव के प्रधान के खिलाफ विकास कार्यो में भ्रश्टाचार के आरोप और शिकायत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर जांच टीम आज अम्हेड़ा गांव पहुंची , जहां खुली पंचायत के दौरान ग्रामीण ग्राम प्रधान के खिलाफ खड़े नज़र आये, जांच टीम के सामने ही ग्रामीणो ने प्रधान पर शौचालय से लेकर मकान बनवाने के नाम तक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया, दअरसल बीते 2 महीनो में कई बार ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान के विकास कार्यो की जांच कराने के लिये शिकायत की लेकिन जब मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कृशि अधिकारी अवधेष मिश्र और पीडब्ल्यू डी के जेई देवेन्द्र सिंह को मामले की जांच सौंपी , डीएम के आदेष पर जब टीम ने गांव में जांच षुरू की तो ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये विकास कार्यो की पोल परत दर परत खुलती नजर आई, लगभग 8 हज़ार की आबादी वाले गांव में ज्यादातर लोग प्रधान के खिलाफ नज़र आये, ग्रामीणो ने जांच टीम के सामने ही ग्राम प्रधान और सैकेट्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की, जांच टीम ने पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही