देश में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार जहां भरषटाचार मुक्त देश प्रदेश को लेकर चुनावी मैदान में उतरी थी वहीं देश प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद भी भ्रश्टाचार का खात्मा होने का नाम नही ले रहा है सरकार बदलने के बाद भी सरकारी महकमो के अधिकारी मलाई चाटने का काम कर रहे है और भ्रश्टाचारी रिष्वतखोरी अपने चरम पर है ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद से सामने आया है जहां खुद भाजपा विधायक ने एडीजी को दो चैंकी इंचार्जो पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है आरोप है कि मंडी चैकी इंचार्ज और रेल चैकी इंचार्ज षस्त्र लाइसेंस के लिये रिपोर्ट लगवाने की एवज में 5-5 हज़ार रूप्यें की मांग कर रहे है मामले को लेकर भाजपा विधायक रितेष गुप्ता ने अब एसएसपी और एडीजी से मामले की षिकायत की है