नजीबाबाद में हनी ट्रैप से जुड़ा मामला सामने आया है जहां कुछ शातिर लोगो ने फेसबुक पर विदेषी महिला की फर्जी आईडी बनाकर युवा व्यापारी से लाखो की ठगी कर ली, पुलिस ने इस मामले में 4 लोगो को गिरफ़्तार किया है, पुलिस की माने तो पकड़ा गया गैंग फर्जी आईडी बनाकर लोगो को अपने जाल में फंसाते हुए ठगी करने का काम करता था, पुलिस ने पकड़े गये लोगो के पास से 5 लाख 15 हज़ार की नगदी, 30 एटीएम लैपटाॅप और 6 मोबाईल फोन बरामद किये है बताते चले कि इन लोगो ने विदेशी महिला रोज डेनियल के नाम से पहले फेसबुक पर आईडी बनाई और फिर नजीबाबद के शहजाद अहमद को अपने झांसे में लेकर भारत आने के लिये 1 लाख 75 हज़ार की राषि खाते में जमा करा ली, ये राशि मंगाने के बाद ठगो ने युवक को काल कर 2 लाख 80 हज़ार रूपये की डिमांड की, ये राशि भी जमा कराने के बाद जब महिला भारत नही आई तो शहजाद ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से तफ्शीश करते हुए इन ठगो को पकड़ा