हनी ट्रैप गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

0
284

 

 

 

 

 

नजीबाबाद में हनी ट्रैप से जुड़ा मामला सामने आया है जहां कुछ शातिर लोगो ने फेसबुक पर विदेषी महिला की फर्जी आईडी बनाकर युवा व्यापारी से लाखो की ठगी कर ली, पुलिस ने इस मामले में 4 लोगो को गिरफ़्तार किया है, पुलिस की माने तो पकड़ा गया गैंग फर्जी आईडी बनाकर लोगो को अपने जाल में फंसाते हुए ठगी करने का काम करता था, पुलिस ने पकड़े गये लोगो के पास से 5 लाख 15 हज़ार की नगदी, 30 एटीएम लैपटाॅप और 6 मोबाईल फोन बरामद किये है बताते चले कि इन लोगो ने विदेशी महिला रोज डेनियल के नाम से पहले फेसबुक पर आईडी बनाई और फिर नजीबाबद के शहजाद अहमद को अपने झांसे में लेकर भारत आने के लिये 1 लाख 75 हज़ार की राषि खाते में जमा करा ली, ये राशि मंगाने के बाद ठगो ने युवक को काल कर 2 लाख 80 हज़ार रूपये की डिमांड की, ये राशि भी जमा कराने के बाद जब महिला भारत नही आई तो शहजाद ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से तफ्शीश करते हुए इन ठगो को पकड़ा