बढ़ापुर में दो दिन पहले लापता हुए कारोबारी की देर शाम थाना क्षेत्र के एक गांव से शव मिलने के बाद पुलिस ने देर रात ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में उपयोग की गई गाड़ी सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर हुई गाली गलौज के कारण हत्यारोपी ने कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर ढिकली निवासी पूर्व प्रधान कुंवर रामकुमार सिंह का पुत्र मुकेश कुमार मंगलवार को नगर के मोहल्ला हरिजन बस्ती स्थित अपनी किराना दुकान बंद कर गया था। जिसके बाद से वह लापता था। बुधवार को मुकेश की बाइक नकटा नदी के समीप एक नाले से बरामद होने के बाद देर शाम पुलिस को थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर कुरेशी के पास एक लाश पड़े होने की सूचना मिली तो लाश की शिनाख्त मुकेश के रूप हुई। पुलिस द्वारा मुकेश के शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए जिसके बाद पुलिस ने देर रात ही वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई कि वसीम के ऊपर मुकेश का करीब 5 लाख रुपया बकाया था। जिस कारण चार दिन पहले मुकेश व वसीम के बीच पैसों को लेकर गाली गलौज हुई थी। जिससे खिन्न होकर वसीम ने मुकेश की हत्या का प्लान तैयार कर लिया और मंगलवार को देर शाम मुकेश को अपने घेर पर दावत के बहाने बुलाया और वहीं पर मुकेश की हत्या कर दी। जिसमें वसीम का साथ उसके भट्टे पर काम करने वाले हिसामुद्दीन पुत्र निसार निवासी ग्राम गंगोला थाना दातागंज जनपद बदायूं व हसिनुल पुत्र जैनुद्दीन निवासी ग्राम पुरैनी थाना दातागंज जनपद बदायूँ ने दिया। वसीम की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल छेनी व स्विफ्ट डिजायर गाड़ी कब्जे में ले लिया।