नहटौर में परिजनों के साथ जंगल गई बालिका पर गुलदार ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया।
दरअसल आपको बता दें नहटौर के ग्राम बल्लाशेरपुर निवासी अंकित कुमार पुत्र शीशराम सिंह अपनी पत्नी व 5 वर्षीय पुत्री पूर्वी के साथ गन्ना छील रहा था। उसी दौरान गुलदार ने अचानक बालिका पूर्वी पर हमला कर दिया। गुलदार को देख अंकित व खेत में काम कर रहे अन्य किसान गुलदार की ओर दौड़े तो गुलदार भाग गया। लेकिन तब तक उसने पूर्वी के गले व पैर पर गहरे घाव कर दिए। उसने तुरंत ही घायल पूर्वी को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। उधर वन रेंजर गोविंद गंगवार ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए टीम को लगाया जा रहा है।