बिजनौर के मंडवार पुलिस ने गश्त के दौरान दो तस्करों को संरक्षित प्रजाति के 32 कछुओं के साथ पकड़े गए। तस्कर कछुओं को बोरी में बन्द कर बाइक से ले जा रहे थे। दरअसल आज मण्डावर पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब रविवार की देर शाम मण्डावर थानाध्यक्ष कस्बे में पैदल गस्त कर रहे थे पुलिस को चंदक हरिद्वार मार्ग पर एक मोटर साइकिल पर बाल्टी ओर कुछ बोरो के साथ दो संदिग्ध लोग दिखाई दिये। बाइक सवारों ने मोटर साइकिल दौड़ा दी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक को पकड़ लिया तलाशी लेने पर युवकों के पास से संरक्षित प्रजाति के 32 कछुए बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोनू पुत्र पल्लू, सुंदरपाल पुत्र राकेश निवासी नावल मंसूरपुर, जिला मुजफरनगर का बताया। थानाध्यक्ष मण्डावर संजय कुमार ने बताया की आरोपियों के पास से 32 कछुए व एक बाइक बरामद हुई है आरोपियों से पूछताछ चल रही है वन विभाग को सूचना दे दी गए है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।