जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा ने विकास खण्ड नहटौर के ग्राम तुराब नगर में बनाई गई गौशाला का विधिवत् रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संतुष्टि व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं और गोवंश का संरक्षण माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है। तथा जिला प्रशासन व पुलिस गोवंश के संरक्षण के प्रति कृत संकल्पित है। एवं निराश्रित पशुओं के द्वारा किसानों की फसलों का नुक़सान न होने पाए इसके लिए भी निरन्तर रूप से प्रयासरत् है। उन्होंने वहां संरक्षित गोवंश को गुड़ खिलाते हुए वहां की गई व्यवस्थाएं जैसे स्वच्छ जल की व्यवस्था। अच्छे चारे की व्यवस्था। विभिन्न व्यवस्थाओं का बिन्दुवार जायजा लिया, तथा संरक्षित गोवशं की सुरक्षा के लिए गोशाला की फेंसिंग कराने के निर्देश दिए। डीसी मनरेगा खंड विकास अधिकारी नहटौर ने बताया कि उक्त गौशाला की वर्तमान में क्षमता 50 पशुओं को संरक्षित रखने की है। जिसको विस्तारित किया जा रहा है। विस्तार के बाद उक्त गोशाला में 150 पशु संरक्षित रखे जा सकेंगे। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नहटौर विजय कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।