28 रजब के मौके पर इमाम हुसैन की याद में एक मजलिसे अजा बरपा की गई

    0
    115

    नगीना देहात क्षेत्र स्थित जोगीरमपुरी दरगाहे आलिया नजफ ए हिंद में, 28 रजब के मौके पर इमाम हुसैन की याद में एक मजलिसे अजा बरपा की गई। जिस की मरसिया खानी फिरोज हैदर। मोहम्मद रजा। ने की मजलिस को खिताब किया। मौलाना अली गाजी ने सफर ए इमाम हुसैन पर रोशनी डालते हुये कहा, की 28 रजब को इमाम हुसैन और उनके परिवार के बच्चे महिलाएं साथियों ने कर्बला का सफर प्रारंभ किया। उसी की याद में यह कदीमी जुलूस निकलता है। इसके बाद जलूस आरंभ हुआ जलूस मौला अली के रोजे से बरामद होकर इमाम हुसैन के रोजे पर संपन्न हुआ। जलूस मे लोग या हुसैन या हुसैन और नोहा खानी करते हुये चल रहे थे। नोहा खानी। अर्शी आब्दी। साजिद रजा आदि ने की जलूस मे दरगाह सह सचिव मौलाना कसीम अब्बास। मौलाना आबिद मेंहदी। मौलाना अमीर अब्बास। मौलाना इरफान अब्बास। जावेद हुसैन। अजहर अब्बास। शहंशाह बिजनौरी आदि शामिल रहे।