छे माह से फरार प्रदेश माफिया घोषित, कुख्यात आदित्य राणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार न होने पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर, उसके गांव राणानंगला पहुंच कर उसके घर की कुर्की की। पुलिस को उसके घर पर कोई भी सामान न मिलने पर पुलिस ने उसके घर में लगे खिड़की दरवाजे उखाड़ लिये। छे माह बीत जाने के बाद भी कुख्यात आदित्य राणा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर नजर आ रहा है। शाहजहांपुर के थाना राम चंद्र मिशन थाने के अपराध निरीक्षक भारत सिंह ढ़ाई लाख के ईनामी प्रदेश माफिया घोषित आदित्य राणा के घर पहुँचे और कोर्ट के आदेश पर उसके घर की कुर्की की कार्यवाई की। शाहजहांपुर पुलिस ने एक माह पूर्व उसके घर पर कुर्की से पूर्व का 82 उद्घोषणा का नोटिस चस्पा कर दिया था। चार जिलों की पुलिस की कई टीम आदित्य राणा की तलाश में जुटी हुई हैं। जिला शाहजहांपुर। लखनऊ। रामपुर। बिजनौर की पुलिस ने कुख्यात आदित्य राणा की तलाश में काफी प्रयास कर रही है। हालांकि आदित्य राणा की लोकेशन जिले में मिलने के बाद पुलिस सतर्क भी है। एक सप्ताह पूर्व एसओजी क्यूआरटी पीएसी व स्थानीय पुलिस ने राणा नंगला क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव के जंगलों में कॉम्बिंग भी की थी। 23 अगस्त को थाना शिवालाकला के एक मुकदमे में बिजनौर कोर्ट में पेशी से लौटते समय शाहजहांपुर स्थित एक खाने के ढाबे से आदित्य राणा पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। डीजीपी के आदेश पर फरार आदित्य राणा को प्रदेशीय माफिया घोषित कर दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चोधरी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर फरार आदित्य राणा के घर की कुर्की की गयी है। शाहजहांपुर पुलिस ने उसके घर की कुर्की की है। हालांकि उसके घर पर कोई सामान नहीं मिला है। घर में लगे खिड़की दरवाजे उखाड़ कर कुर्की की कार्रवाई की गयी है।