बिजनौर भारी बारिश से धान की फसल तबाही के करीब द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 9, 2022 0 293 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर में दो दिनों से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट होने से ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है साथ ही कई सड़कों पर जलभराव हो गया है। जिससे लोगोंको आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। कई सड़क में नाला बने होने के बादभी पानी का समुचित निकासी नहीं हो पाती और बारिश का पानी जमा रहता है।बिजनौर में लगातार हो रही बारिश से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा, और हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण खेतों में खड़ी धान की तैयार फसल गिरगई जिससे धान की फसल में भारी नुकसान होने की संभावना हो गई हैं जबकि अन्यफसलों जैसे गन्ना, सब्जी की फसल को बारिश से लाभ होगा किसानों का कहना है किइस समय बारिश पड़ने से धान की फसल खराब हो गई हैं। धान की फसल तैयार होचुकी है तथा फसल कटाई का काम भी शुरू हो गया था, लगातार हो रही बारिश सेधान की फसल में पानी भर जाएगा तो वह गलसकती है जिससे सारी फसल बर्बाद होने की संभावना हो गई हैं। तो वही गन्ने की फसलको काफी लाभ होगा।