जनपद बिजनौर में बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से शहर की सड़कों पर दौड़ रही ई-रिक्शाओं के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है ।
एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने अवैध ई-रिक्शाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दिनो बिजनार शहर में जानी चौक, डाकघर चौक, शक्ति चौक, नुमाइश चौक और जजी चौक से बिना रजिस्ट्रेशन के दौड़ रही 45 ई-रिक्शा को पकड़ा था।ओर ई-रिक्शाओ को पकड़कर पुलिस लाइन ले गई। अफजलगढ में भी पुलिस कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा हुआ हैं। एआरटीओ शिव शंकर ने अभी तक के सवंादाता से बात करते हुये बताया कि जनपद में चल रही बिना पंजीकृत ई रिक्शाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत अभी तक कुल 300 रिक्षाओ पर आरटीओ विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई है उधर एआरटीओ का साफ तौर से कहना है कि बिना रजिस्ट्रेशन के पकड़ी गई सभी ई-रिक्शाओं को तब तक नहीं छोड़ा जाएगा जब तक कि इनका पंजीकरण नहीं कराया जाएगा उधर पंजीकरण ना होने वाली ई-रिक्शाओं के खिलाफ लगातार एआरटीओ विभाग द्वारा अभियान चलाकर इन्हें पकड़ने का काम किया जाएगा।