पटाखा फैक्ट्री में लगी आग

0
297
बिजनौर के मुकर्रमपुर में जनता फ़ायर सर्विस नाम की सरकारी लाइसेंस की पटाखा फैक्ट्री पिछले कई सालों से आतिशबाज़ी का सामान बन रहा था कि इसी दौरान आज सुबह 10 बजे के आसपास कई कारीगर पटाखा फैक्ट्री में पटाखा बना रहे थे अचानक बारूद में उठी चिंगारी के बाद तेज़ धमाके के साथ बने व अधबने पटाखों में आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि वहाँ मौजूद आतिशबाज़ी बनाने वाले कई कारीगरो ने भाग कर जान बचाई फैक्ट्री में पड़े चप्पलों व आतिश बाज़ी के सामान से साफ तौर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयावह था ।फैक्ट्री के आसपास जंगल मे काम कर रही महिला का कहना है कि आग के बाद हुआ धमाका बड़ा तेज़ था आसपास के लोगो ने दौड़ कर अपनी जान बचाई है।हालांकि इस बड़े हादसे में किसी को जान का तो नुकसान नही हुआ बल्कि फैक्ट्री मालिक की लाखों रुपए की आतिशबाजी आग से राख बन गई है।पुलिस के अफसर बारीकी से कई पहलुओं से फैक्ट्री की बारीकी से जाँच पड़ताल में जुट गए है।