सम्मान निधि योजना मूलेखो का सत्यापन

0
432

अमरोहा जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी जी द्वारा तहसील हसनपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के चल रहे भूलेख सत्यापन के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने उप जिला अधिकारी हसनपुर से कितना डाटा फीडिंग हो गया है कितना बाकी है मृतक व भूमिहीन किसानों की संख्या कितने लेखपाल लगाए गए है सत्यापन में सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेकर जल्द से जल्द भूलेख सत्यापन के कार्य का अंतिम रूप निर्देश रूप दिए जाने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन 10 हजार सत्यापन का लक्ष्य रखा जाए कहा कि जो किसान मृत हो गए हैं या भूमिहीन है उनकी सूची अलग तैयार किया जाए। फीडिंग में जो कर्मचारी लगे हैं वह ध्यान से फीडिंग का कार्य करेंगे किसी भी किसान का गलत डाटा फीड नहीं होना चाहिए।उन्होने कहा कि कर्मचारियों की संख्या और कंप्यूटर सेट की संख्या बढ़ाकर जल्द से जल्द फीडिंग का कार्य समाप्त किया जाए। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी हसनपुर तहसीलदार हसनपुर उपनिदेशक कृषि सहित बड़ी संख्या में सत्यापन के कार्य में लगे कर्मचारी मौजूद रहे । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़क वंशी जिला महा मंत्री अभिनव कौशिक जी ने भी सत्यापन के कार्य को जिलाधिकारी के साथ देखा।