ड्रोन से किया गया दवाई का छिड़काव द्वारा abhitaknews - अगस्त 21, 2022 0 273 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अफजलगढ़ द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारिकेशपुरम, बहादरपुर की ओर से गांव मीरपुर घासी के एक किसान के गन्ने की फसल में ड्रोन से कीटनाशक फंजीसाइड तथा नैनो यूरिया का छिड़काव कराया गया। ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव से समय और लागत की भारी बचत होगी । नगर स्थित द्वारिकेश शुगर मिल इंडस्ट्रीज की ओर से किसानों के हितार्थ किसानों के बीच एक किसान प्रदीप शर्मा के गन्ने के खेत मे ड्रोन की मदद से कीटनाशक दवा का स्प्रे करा कर किसानों को ड्रोन मशीन के सबन्ध में जानकारी दी गई।मिल के गन्ना मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार ढाका के अनुसार यह ड्रोन 10 लीटर तक दवा एक बार मे लेकर उड़ सकता है। वही 10 लीटर से एक एकड़ खेत मे स्प्रे कुछ मिनट में हो सकता है। वही इससे स्प्रे की लागत 400 रुपये के करीब प्रति एकड़ आती है। इस मौके पर क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक किसान सहित मिल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।