ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरशिक्षाहेल्थ बिजनौर में हाफ मैराथन का किया गया आयोजन द्वारा abhitaknews - अगस्त 12, 2022 0 293 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जनपद बिजनौर में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसपी कार्यालय से हाफ मैराथन तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसपी सिटी, एसपी देहात, सहित अफसरों नेताओं और आम लोगों ने भाग लिया।स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर 11 से 17 अगस्त तक कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बिजनौर में पुलिस कार्यालय से हाफ मैराथन तिरंगा यात्रा शुरू हुई, जो सिविल लाइन्स चौकी से होते हुए शक्ति चौराहा ,डाकखाना चौराहा से पुलिस कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। इस दौड़ में बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ,पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, एसपी सिटी डाक्टर प्रवीन रंजन सिंह, एसपी देहात रामअर्ज,सीओ सिटी,सहित शहर के गणमान्य लोगो,व्यापारियों,सम्मानित व्यक्तियों तथा पुलिस परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दौड में शामिल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।