10 लाख की चोरी में आरोपी पकड़ने में पुलिस नाकाम

0
300
बिजनौर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 10 लाख की चोरी का नामजद मुकदमा तो दर्ज हो गया। लेकिन आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। चोरी की घटना में लेटलतीफी कार्यवाही से स्थानीय पुलिस पर भी तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।
आपको बता दें कि जनपद बिजनौर किरतपुर थाना क्षेत्र के शीशग्रान निवासी विधवा महिला फहमीदा बेगम ने पुलिस अधीक्षक के दरबार में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसकी कांच फैक्ट्री से पड़ोस के ही 3 युवकों ने करीब 10 लाख के कांच की चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसे पड़ोस में ही बेचा भी गया है। फैक्ट्री से माल चोरी कर ले जाने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं लेकिन उसके बाद भी किरतपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है लेकिन आरोपियों को पकड़ने से कतरा रही है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ धरे हुए बैठी है । करीब 10 लाख की चोरी के मामले को लेकर पुलिस की उदासीनता से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है । इस मामले में जब प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार से जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है