मनाई गई अहिल्याबाई होलकर जयंती

0
338
बिजनौर के शिव मंदिर बाबा लंगोटिया महाराज मंदिर में लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर की 297वीं जयंती बड़े की धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाई गई। धनगर समाज के लोगो ने उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प् अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने संकल्प लिया। इस अवसर पर शर्बत का शिविर लगाकर राहगीरों को गर्मी से राहत पहुंचाई गई। लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर भाजपा की जिलामंत्री माया पाल ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने करीब 12 हजार मंदिर का निर्माण व जीणोद्धार कराया है। उन्होने करीब तीस वर्षाे तक राज्य किया है। उन्होंने महिला शिक्षा के लिए भी बहुत कार्य किये। कार्यक्रम में वक्ताओं ने जनपद की छात्राओं का यूपीएससी में चयन होने पर छात्राओं व उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होने कहा कि यह जिले के लिए बहुत की बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम में ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के प्रदेश महासचिव रामगोपाल धनगर, जिलाध्यक्ष चंद्रपाल धनगर, जिला महासचिव मदन पाल, जिला कोषाध्यक्ष सतेंद्र, राम सिंह पाल सिंह, जयवीर सिंह, दीपक पाल, जसराम धनगर, बाबू चक्की वाले, एडवोकेट भुवनेश्वर, विजयपाल, बलराम सिंह, राधेश्याम आदि उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पाल योगी ने किया। कार्यक्रम के बाद भाजपा के नगर मंत्री राधेश्याम के आवास पर शर्बत पिलाया गया। लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती कार्यक्रम में भाजपा जिलामंत्री माया पाल ने ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के प्रदेश महासचिव रामगोपाल धनगर, जिलाध्यक्ष चंद्र पाल, जिला महासचिव मदन पाल धनगर व जिला कोषाध्यक्ष सतेंद्र पाल को भाजपा की सदस्यता दिलाई। उनका पटका पहनाकर स्वागत किया गया