ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरशिक्षासरकारी सूचनायें यूपीएससी में जिला बिजनौर टॉप पर बेटियों ने किया नाम रोशन द्वारा abhitaknews - मई 30, 2022 0 345 FacebookTwitterPinterestWhatsApp संघ लोक सेवा आयोग के जरिए हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यूपीएससी सीएसई 2021 परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 30 मई 2022 को घोषित किया गया है.यूपीएससी सीएसई 2021 रिजल्ट की टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों ने अपनी जगह काबिज की है. यूपीएससी सीएसई 2021 परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप कर उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया है. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले ज्यादातर कैंडिडेट्स ने माना है कि आर्ट्स विषय लेकर उन्हें परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मदद मिली है.यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा ने दिल्ली से पढ़ाई की है। यूपीएससी सीएसई परीक्षा में ;श्रुति शर्मा) ने पहला स्थान स्थान प्राप्त कर टॉपर्स लिस्ट में अपनी खास जगह बनाई है. श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर के बास्टा की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में पूरी की है. वे इतिहास की छात्रा रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, श्रुति शर्मा दो साल से जामिया में आरसीए से कोचिंग कर रही थीं