अपराधताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर सहसपुर में हटेंगे अवैध अतिक्रमण द्वारा abhitaknews - मई 29, 2022 0 359 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सहसपुर नगर पंचायत सभागार में धामपुर एसडीएम विजय वर्धन तोमर द्वारा सहसपुर के सभी सभासद तथा व्यापारियों के साथ मीटिंग कर अतिक्रमण को लेकर दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की जमीनों पर दुकानें व मकान बना रखे हैं वह तुरंत खाली कर दें। उन्होंने बताया कि नगर में नगर पंचायत के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन द्वारा मिलकर विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। किसी भी तरह का कोई अतिक्रमण नहीं चाहिए। जिन व्यापारियों ने नालों के ऊपर पक्का पट या सामान रख रखा है। उनका समान जब्ती कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। व्यापारियों से भी वार्ता की जिस पर व्यापारियों ने 3 दिन का समय मांगा है। बैठक के उपरांत एसडीएम विजय वर्धन तोमर, ने अतिक्रमणकारियों को तत्काल सामान हटाने के लिए सख्त निर्देश दिए फड़ व ठेले वालो के लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा वेंडर जोन बनाए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी द्वारा कई स्थानों का चयन किया। अधिकारियों ने नगर में घूमकर देर रात्रि तक अतिक्रमण वाले स्थानों को चयनित किया गया और उनके खिलाफ नगर पंचायत प्रशासन व पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर सहसपुर के अधिशासी अधिकारी धर्म देव सिंह वरिष्ठ लिपिक सलमान अली रिजवान अहमद जमशेद अख्तर सहसपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सुभाष बालियान कांस्टेबल धन सिंह के अलावा पुलिस चौकी का स्टाफ मौजूद रहा।