बहराइच के डीएम डा दिनेश चंद्र सिंह की पुस्तक का विमोचन करते केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान व अन्य अतिथि।

0
381

बिजनौर जनपद  के गांव पुरैनी के निवासी  और बहराइच के डीएम डॉ दिनेश चंद्र सिंह द्वारा लिखित पुस्तक काल प्रेरणा का विमोचन केरल हाउस, नई दिल्ली के सभागार में हुआ।  विमोचन  केरल के राज्यपाल डॉ आरिफ मोहम्मद खान ने किया।

उदघाटन के अवसर पर राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान ने कहा कि पुस्तक के माध्यम से वर्तमान समस्याओं के समुचित समाधान के लिए  पुरातन भारतीय सभ्यता संस्कृति की नजीर से जो सबक लेने की सीख दी गई  है, उससे प्रेरणा ग्रहण करना हमारी नितांत आवश्यकता है । हमारी यहीं कुछ बात हैं कि हमारी हस्ती कभी मिटती नहीं।सदियों की पराधीनता के बाद भी हमारी सभ्यता और संस्कृति जिंदा है।

उन्होंने कहा कि पुस्तक के लेखक डा दिनेश  चंद्र सिंह ने कोविड के दौरान  अर्जित तल्ख अनुभव को समझने −समझाने की कोशिश की  है, वही हमारी सस्कृति का सार है। इससे पूर्व डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने पुस्तक को लिखने की पूरी पृष्ठभूमि का जिक्र किया। कार्यक्रम में बहराइच के लोकसभा सांसद अक्षयवर लाल गौड,राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल आदि शामिल रहे।।डा. दिनेश चंद्र पहले भी कई पुस्तक लिख चुके हैं।