अपराधक्राइमताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर मुनीर और रैयान को सुनाई फांसी की सजा द्वारा abhitaknews - मई 24, 2022 0 386 FacebookTwitterPinterestWhatsApp एनआईए के डीएसपी तजीलं व उनकी पत्नी की हत्या में अदालत ने दोशी करार करते हुये हत्यारे मुनीर और रैयान को फांसी की सजा सुनाई आपको 2 अप्रैल 2016 की रात को जब एनआईए के डीएसपी तजीलं व उनकी पत्नी अपने पैतृक गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी सहसपुर गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर व कुख्यात अपराधी मुनीर ने अपने साथी रैयान के साथ मिलकर तजीलं व उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को इस हत्या में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। 6 साल 1 महीने बीत जाने के बाद इस घटना में शामिल मुनीर और रैयान को मुख्य आरोपी मानते हुए कोर्ट ने 73 महीने 19 दिन बाद दोशीयों को फांसी की सजा सुनाई है। उधर एडीजी 5 कोर्ट ने कल इस घटना में शामिल जेनी, तंजीम और रिजवान को दोषमुक्त करार करते हुए बरी कर दिया था। हम आपको बात दे कि मुनीर गैंगस्टर बदमाश है और इसने यूपी में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। मुनीर अंतरराज्यीय गैंग का गैंग लीडर हिस्ट्रीशीटर भी रहा है। मुनीर के खिलाफ जनपद सहित विभिन्न राज्यों में अलग-अलग जगहों में अभी तक कुल 33 अभियोग पंजीकृत हैं। बरहाल इस मामले को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि एडीजी कोर्ट ने है। इस घटना को लेकर जजी परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।फैसले के बाद तजील कह बेटी का कहना हे कि अदालत ने मौत की सजा देकर न्याय किया है ।