पेयजल की समस्या से जूझते नगरवासी

0
317
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण आवारा पशुओं के उत्थान के लिए बनाई जाने वाली गौशाला निर्माण को पालिका बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। करीब 30 लाख की लागत से गांव रसूलपुर में 40 पशुओ को रोकने के लिए पशुशाला का जल्द निर्माण शुरू कराया जाएगा।
आपको बताते चलें जानकारी के अनुसार पालिका कार्यालय स्थित चेयरमैन राजू गुप्ता के कार्यालय में आयोजित आकस्मिक बैठक में कान्हा गौशाला स्थल का निर्माण करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बताया जाता है कि करीब 30 लाख की लागत से बनने वाले गौशाला में बाउंड्री वाल, टिन सेट, पशु चर, भूसा बैंक, केयरटेकर रूम, पानी के लिए समरसेबल व विद्युत कनेक्शन भी लिया जाएगा। इस दौरान पालिका सभासद ने बैठक में नगर की ठप पड़ी सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सुधार की चेतावनी दी। वही शहर में गंदगी और पेयजल की समस्या को लेकर अधिशाषी अधिकारी को अवगत कराने के बावजूद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला बैठक में बड़े-बड़े प्रस्ताव पास तो होते हैं परंतु वह नगर पालिका की फाइलों में ही उलझ कर रह जाते हैं वही जब इस बारे में नगर पालिका अध्यक्ष से जानकारी ली जाती है तो उनका कहना है कि मेरे द्वारा सभी उल्लेख अधिशासी अधिकारी को दे दिए गए है अब यह कार्य अधिशासी अधिकारी का है कि वह इन समस्याओं का कैसे निवारण करें अब देखना यह होगा कि धामपुर नगर का विकास नगर पालिका की फाइलों में ही रहेगा या उससे उठ कर भी कुछ कार्य सभासदों के वार्ड में किए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार के संचालन व चेयरमैन की अध्यक्षता में आयोजित वही धामपुर चेयरमैन राजू गुप्ता ने मछली बाजार में लगने वाली फल की आड़त को नगर से बाहर निकालने के लिए नोटिस जारी कराये हैं उन्होंने दो टूक कहा यदि 15 दिन के भीतर मछली बाजार से फल की मंडी नहीं गई। तो बुलडोजर चलवा कर फल की मंडी को तोड़ दिया जाएगा और फल आरटीओ के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में अकाउंटेड सुनील कुमार, सभासद तरुण बिश्नोई बबली बाल्मीकि,जसप्रीत सिंह रॉकी, जितेंद्र गोयल, सुरेंद्र बॉबी, राकेश चौधरी, भूपेंद्र सैनी, प्रमोद अग्रवाल, अफसर कुरेशी, दानिश, हैदर अली आदि सभासद मौजूद रहे।पेयजल की समस्या से जूझते नगरवासी